Anop Hindi Typing Tutor - Lesson 1
Learn Hindi Typing Easily Step By Step
नमस्कार साथियों!
हिन्दी टाईपिंग सीखने की श्रंखला में आपका हार्दिक स्वागत है, इस पाठ्यक्रम में हम सीखेंगे की देवनागरी लिपि में Devlys फोन्ट में हिन्दी टाईपिंग किस प्रकार से की जा सकती है।
The Devlys font is a popular font used for typing in Hindi and other Devanagari script languages. It is specifically designed to be compatible with the Remington Gail keyboard layout, which was widely used on typewriters in India for typing in Hindi.
इसके लिये सबसे पहले हम सीखेंगें की-बोर्ड पर अंगुलियां रखने का तरीका
हिन्दी टाईपिंग के लिये आपको मध्य पक्ति में अपने हाथों की अंगुलियों को इस प्रकार से रखना है जिसमें बायें हाथ की सबसे अंगुली कनिष्ठा अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर "A" (ए) पर आये और शेष 03 अंगुलियां क्रमशः "S, D, F" अक्षरों पर रखे एवं दायें हाथ की अंगुठे के पास वाली अंगुली तर्जना को अंग्रेजी के "J" जे अक्षर पर रखकर शेष 03 अंगुलियों को क्रमगत "K, L, Colon(:)" अक्षरो पर रखे, जिसके लिये आप नीचे दशायें की-बोर्ड से सहायता ले सकते है।
आपको सहूलियत के अनुसार आपने हाथों को रिलेक्स स्थिति या पोजिशन में रखना है तथा अब अपना टाईपिंग का अध्याय शुरू करना है
मध्य पंक्ति में पहले से स्थापित की गई अंगुलियों को अब तैयार कर लेवे क्योंकि अब आपको निम्न हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों इसके सम्मुख अंकित अंग्रेजी वर्णमाला के की-बोर्ड के बटन को दबाकर टाईप करना हैः-
उक्त हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों की टाईपिंग के लिये निम्नानुसार चित्र में दिखायी गई अंगुलियों का उपयोग किया जायेगा, इसे समझने का प्रयास करे तथा अध्याय 1 की प्रेक्टिस करने के लिये नीचे दिये गये लिंक का उपयोग करें
वहां आपको ऊपर दर्शाये चित्रानुसार ऑनलाईन सोफ्टवेयर का पेज प्राप्त होगा जिसमें आप अध्याय 01 की तैयारी कर सकते है।
आपको इसी अध्याय की प्रेक्टिस तब तक करनी है जब तक आपकी अंगुलियों को अक्षर याद नहीं हो जाते हैं
यहां महत्वपूर्ण यह है कि आपकी अंगुलियों को अक्षर याद होने चाहिये ना कि आपकी आंखो को, इसलिये जब भी आप टाईपिंग करे तब एक बार अंगुलियों के सेट होने के बाद की बोर्ड को बिना देखे ही टाईपिंग करने का प्रयास करे।
Post a Comment