Anop Typing Tutor Logo Anop TypingTutor

Learn Hindi Typing Online: Inscript Layout with Mangal Font Practice

Hindi Typing Lesson Inscript Layout Hand Placement on Keyboard

{{ lesson.title }}

  • Type: Hindi Typing Lesson
  • Instructions:

Please select a valid level.

1 Try to Complete all Level one by one.

2 You will get New Updated Typing Data Each Time. When you open Lesson.

3 You can Skip Practice of Numbers, if they are not in your Syllabus of typing Exam.

4 You can get upto unique 5000 Characters Combinations each Time.

Learn the Typing in Hindi by using Anop Hindi Typing Tutor

Online Hindi Typing Lesson For Inscript Layout Mangal Font

How to Use Online Inscript Anop Typing Tutor Software?

हिन्दी टाईपिंग कम्प्यूटर में दो अलग अलग तरीके से की जा सकती है जिसमें पहली Remington Gail Keyboard Based देवनागरी फोन्ट (Generally we Use - Devlys Font for this) है और दूसरी Inscript Keyboard Based Unicode Font मंगल फोन्ट।

इन दोनो के की-बोर्ड का ले-आउट अलग अलग होता है इसलिये आपको पहले यह चयन कर लेना चाहिये कि आप कौनसे तरीके को सीखना चाहते हैं। इन दोनो की-बोर्ड में क्या फर्क होता है, आपको कौनसा उपयोग करना चाहिये इसके लिये एक विस्तृत जानकारी आप इस पेज पर जाकर ले सकते है।

यहां आपको एक बात समझनी होगी यदि आप किसी टाईपिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो वहां पर परीक्षा के नोटिफिकेशन में यह आपको पहले से बताया जाता है कि टाईपिंग की परीक्षा कौनसे फोन्ट में होगी।

इसलिये आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हिन्दी टाईपिंग सीखना शुरू करें। यदि आपकी परीक्षा में Remington Gail Layout पर टाईपिंग करवायी जायेगी तो आप अपने Remington Gail Hindi Typing Tutor इस टाईपिंग ट्यूटर से निःशुल्क की टाईपिंग सीख सकते है।

महत्वपूर्ण सूचना:

Inscript टाईपिंग की प्रेक्टिस करने से पहले आप अपने कम्प्यूटर में इसका सेटअप अवश्य कर लेवें, यदि आपको सेटअप करना नहीं आता है, तो आप यहां पेज पर विजिट करके सेटअप सीख सकते है, सेंटिग करने के पश्चात् ही आप टाईपिंग का अभ्यास कर पायेंगें।

Inscript Layout हेतू Mangal फोन्ट मे टाईपिंग सीखने के लिये आपको निम्न की-बोर्ड ले-आउट पर टाईपिंग सीखनी पडेगी, इसे सामान्यतया यूनिकोड फॉन्ट टाईपिंग भी बोलते है।

Inscript Keyboard Layout Based Unicode Mangal Font Typing

इनस्क्रिप्ट टाइपिंग के महत्वपूर्ण नियम

छोटी इ की मात्रा (ि) को भी बड़ी ई की मात्रा की ही तरह मूल अक्षर के बाद में टाइप किया जाता है।

सीता' शब्द टाइप करने के लिए स + ी + त + ा कुंजियां दबाएंगे।

हर पूर्ण अक्षर के आगे हलंत कैरेक्टर (्) टाइप करने पर पूर्ण अक्षर स्वतः आधे अक्षर में बदल जाता है।

जैसे- ध + ् + य + ा से 'ध्यान' बनेगा।

हर महाप्राण अक्षर (जैसे ख) अपने अल्पप्राण अक्षर (जैसे क) की Key पर ही मौजूद होता है।

उसे टाइप करने के लिए Shift Key (कुंजी) का पहले उपयोग करें।।

स्वर और उनसे जुड़ी मात्राएँ एक ही Key पर मौजूद होती हैं।

जैसे 'इ' स्वर और ि की मात्रा एक ही Key पर होंगी। स्वरों को टाइप करने के लिए Shift Key पहले दबाएं।

संयुक्ताक्षरों का निर्माण संबंधित कैरेक्टर्स और हलंत के प्रयोग से स्वतः हो जाता है।

जैसे 'क्ष' लिखने के लिए क + ् + ष लिखना पर्याप्त है। 'त्र' के लिए त + ् + र टाइप करें।

नुक्ता कैरेक्टर बड़े कोष्ठक के समापन वाले चिह्न ] की Key पर मौजूद होता है।

मूल अक्षर टाइप करने के बाद यह Key दबाने पर नुक्ता लग जाता है।

Inscript Typing पद्धति ध्वन्यात्मक है।

इसमें ठीक उसी तरह टाइप करें जैसे कि आप बोलते हैं। जैसे इन्दिरा के लिए इ + न + ् + द + ि + र + ा। 'अड्डा' टाइप करने के लिए अ + ड + ् + ड + ा क्रम का प्रयोग करें।

कर्ता में जिस तरह ऊपर की ओर आधा र आता है, वैसा चिह्न बनाने के लिए ध्वन्यात्मक तरीके से ही र + ् टाइप करते हैं।

कर्ता को यूं लिखेंगे- क + र + ् + त + ा

जिन अक्षरों में रेफ का प्रयोग होता है (जैसे प्रण) वहां भी ध्वन्यात्मक ढंग से टाइप करते हैं।

जैसे प्रयोग के लिए प + ् + र + ण

जहां र के साथ छोटे या बड़े ऊ की मात्रा आती है, वहां सही अक्षर स्वतः बना दिया जाता है।

आपको केवल र के बाद मात्रा लगानी है, और इसे किस प्रकार प्रदर्शित किया जाएगा, इसका निर्धारण कंप्यूटर स्वयं करेगा।

'आ' स्वर का स्वयं में स्वतंत्र चिह्न है।

Shift Key दबाने के बाद रोमन की E Key दबाने पर आ चिह्न स्वयं बन जाता है। इसे अ + ा के रूप में लिखने की परिपाटी गलत है क्योंकि तकनीकी रूप से यह एक अक्षर नहीं है।

इस टाइपिंग पद्धति में हलंत का प्रयोग कर आधे अक्षरों के लिए अलग से कुंजियां याद रखने की समस्या खत्म कर दी गई है। हर पूर्ण अक्षर के बाद हलंत दबाने पर उससे जुड़ा अर्धाक्षर निर्मित हो जाता है। जैसे क + ् से स्वतः आधा क बन जाता है।

Welcome to Free Hindi Typing Lessons 🎁

Master Inscript Layout and Mangal Font with easy typing lessons.

# Typing Lesson Lesson Name Action
1 Inscript Typing Mid Row मध्य पंक्ति वर्ण - ‘र’ ‘त’ { ‘ए’ ‘इ’ की मात्रा } Read Lesson
2 Inscript Typing Mid Row मध्य पंक्ति वर्ण - ‘क’ ‘च’ { ‘ओ’ की मात्रा, हलन्त् } Read Lesson
3 Inscript Typing Mid Row मध्य पंक्ति वर्ण - ‘प’ { छोटे उ की मात्रा } Read Lesson
4 Inscript Typing Top Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ग’ ‘ज’ { औ, आ की मात्रा } Read Lesson
5 Inscript Typing Top Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ह’ ‘द’ { ऐ, ई की मात्रा } Read Lesson
6 Inscript Typing Top Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ब’ { ऊ की मात्रा } Read Lesson
7 Inscript Typing Mid + Bottom Row मध्य पंक्ति वर्ण - ‘ट’ तथा निम्न पंक्ति वर्ण - { अं की मात्रा } Read Lesson
8 Inscript Typing Top + Bottom Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ड’ तथा निम्न पंक्ति वर्ण - ‘म’ Read Lesson
9 Inscript Typing Top + Bottom Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - { नुक्ता बिन्दु } तथा निम्न पंक्ति वर्ण - ‘न’ Read Lesson
10 Inscript Typing Top + Bottom Row अग्रिम पंक्ति वर्ण - { ॉ } तथा निम्न पंक्ति वर्ण - ‘व’ Read Lesson
11 Inscript Typing Bottom + Number Row निम्न पंक्ति वर्ण - ‘ल’ तथा अंक पक्ति वर्ण ‘1’ ‘2’ ‘3’ ‘4’ Read Lesson
12 Inscript Typing Bottom + Number Row निम्न पंक्ति वर्ण - ‘स’ ‘Comma’ ‘Dot’ ‘य’ तथा अंक पक्ति वर्ण ‘5’ Read Lesson
13 Inscript Typing Number Row अंक पक्ति वर्ण - ‘6' ‘7’ ‘8’ ‘9’ ‘0’ Read Lesson
14 Inscript Typing Number Row अंक पक्ति वर्ण - { - ृ } Read Lesson
15 Inscript Typing Shift + Mid Row शिफ्ट के साथ मध्य पंक्ति वर्ण - ‘ओ’ ‘ए’ ‘अ’ ‘इ’ ‘ऱ’ ‘ख’ ‘थ’ ‘छ’ Read Lesson
16 Inscript Typing Shift + Mid Row शिफ्ट के साथ मध्य पंक्ति वर्ण - ‘उ’ ‘फ’ Read Lesson
17 Inscript Typing Shift + Top Row शिफ्ट के साथ अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘औ’ ‘ऐ’ ‘आ’ ‘ई’ ‘ङ’ ‘घ’ ‘ध’ ‘झ’ Read Lesson
18 Inscript Typing Shift + Top Row शिफ्ट के साथ अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ऊ’ ‘भ’ Read Lesson
19 Inscript Typing Shift + Mid Row शिफ्ट के साथ मध्य पंक्ति वर्ण - ‘ठ’ तथा निम्न पंक्ति वर्ण - ‘ण’ { ँ } Read Lesson
20 Inscript Typing Shift + Bottom Row शिफ्ट के साथ निम्न पंक्ति वर्ण - ‘श’ ‘ष’ ‘य़’ ‘ळ’ { । पूर्ण विराम } Read Lesson
21 Inscript Typing Shift + Number + Top Row शिफ्ट के साथ अंक पक्ति वर्ण - ‘ऍ’ { ॅ ्र ‘र्’} तथा अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ढ’ Read Lesson
22 Inscript Typing Shift + Number + Top Row शिफ्ट के साथ अंक पक्ति वर्ण - ‘ज्ञ’ ‘त्र’ ‘क्ष’ ‘श्र’ तथा अग्रिम पंक्ति वर्ण - ‘ञ’ ‘ऑ’ Read Lesson
23 Inscript Typing Shift + Number Row शिफ्ट के साथ अंक पक्ति वर्ण - ( ) ‘ऋ’ {ः} Read Lesson
24 Inscript Typing : All Rows सभी वर्णो को सम्मिलित कर तैयार किया गया अध्याय Read Lesson

Popular Posts

Sign up for our newsletter

Stay up to date with the roadmap progress, announcements, and exclusive discounts. Feel free to sign up with your email.