Hindi Typing Test - श्रध्दा बिना मन्त्र
Hindi Typing Test
एक दिन राजा ने प्रसंगवश मन्त्री से पूछा श्रध्दा के बिना मन्त्र क्यों फल नहीं देता। मन्त्री ने कुछ उत्तर नहीं दिया चुप हो गए। थोडी देर में कर्मचारी उधर से निकला तो मन्त्री ने उसे पास बुला कर कहा राजा के गाल पर एक चपत लगाओ। वह इस आज्ञा को सुनकर सन्न रह गया पर उसने वैसा किया नहीं।
मन्त्री ने दो तीन बार वही आज्ञा दी फिर भी उस कर्मचारी ने मन्त्री का कहना नहीं माना और चुपचाप खडा रहा। मन्त्री की असभ्यता देखकर राजा को गुस्सा आया और उसने उस आदमी को आज्ञा दी इस मन्त्री के गाल पर दो चपत लगाओ। कर्मचारी ने तुरन्त मन्त्री के गाल पर चपत रख दी।
मन्त्री ने नम्रतापूर्वक कहा राजन यही आपके प्रश्न का उत्तर है। उस कर्मचारी ने मेरा कहना नहीं माना। उसने आपको वैसी आज्ञा का अधिकारी और मुझे अनाधिकारी माना। मन्त्रों की भी यही बात है। वे श्रध्दावान और सद्पात्र की ही इच्छा पूरी करते है।
Post a Comment