Anop Hindi Typing Tutor - Lesson 1
Learn Inscript Hindi Typing Easily Step By Step
नमस्कार साथियों!
Inscript हिन्दी टाईपिंग सीखने की श्रंखला में आपका हार्दिक स्वागत है, इस पाठ्यक्रम में हम सीखेंगे की Inscript Keyboard Layout or Mangal Unicode फोन्ट में हिन्दी टाईपिंग किस प्रकार से की जा सकती है।
Inscript Hindi typing enables efficient and accurate text input using a standardized keyboard layout, perfect for mastering Hindi language typing skills, which is widely used in Competitive Exams of Indian Centeral Government and General People of India is also use this for typing in Hindi.
इसके लिये सबसे पहले हम सीखेंगें की-बोर्ड पर अंगुलियां रखने का तरीका
हिन्दी टाईपिंग के लिये आपको मध्य पक्ति में अपने हाथों की अंगुलियों को इस प्रकार से रखना है जिसमें बायें हाथ की सबसे अंगुली कनिष्ठा अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर "A" (ए) पर आये और शेष 03 अंगुलियां क्रमशः "S, D, F" अक्षरों पर रखे एवं दायें हाथ की अंगुठे के पास वाली अंगुली (तर्जनी) को अंग्रेजी के "J" जे अक्षर पर रखकर शेष 03 अंगुलियों को क्रमगत "K, L, Colon(:)" अक्षरो पर रखे, जिसके लिये आप नीचे दशायें की-बोर्ड से सहायता ले सकते है।
मध्य पंक्ति में पहले से स्थापित की गई अंगुलियों को अब तैयार कर लेवे क्योंकि अब आपको निम्न हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों इसके सम्मुख अंकित अंग्रेजी वर्णमाला के की-बोर्ड के बटन को दबाकर टाईप करना है:
उक्त हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों की टाईपिंग के लिये निम्नानुसार चित्र में दिखायी गई अंगुलियों का उपयोग किया जायेगा, इसे समझने का प्रयास करे तथा अध्याय 1 की प्रेक्टिस करने के लिये नीचे दिये गये लिंक का उपयोग करें:
Post a Comment