Hindi Typing Test - कान में दर्द ?
Hindi Typing Test
कान में अचानक दर्द होना एक आम समस्या है। यह तकलीफ आमतौर पर बच्चों को होती है। इसमें बच्चा कानदर्द की वजह से रात को उठकर रोने लगता है और मातापिता परेशान हो जाते है। आइए जानते है इसकी वजहों के बारे में।
ज्यादा दिनों तक सर्दी और जुखाम रहने से नाक के पिछले से कान तक आने वाली यूस्टेकियन नलिका सही से काम करना बंद कर देती है जिससे इन्फेक्शन हो जाता है व इससे सूजन आती है और द्रव्य बढने से कान में दबाव असामान्य हो जाता है। बच्चों में यह नलिका छोटी व सीधी होने से नाजुक होती है इसलिये उन्हे कान का दर्द ज्यादा होता है।
बुखार चिडचिडापन दस्त उल्टी सुनाई देने में कमी और कान में भारीपन होने लगता है। कान में फुन्सी मैल का फूलना सूजन गले दांत व जबडो की तकलीफ की वजह से भी कान में दर्द हो सकता है।
कई बार माता पिता बच्चे की तकलीफ देखकर उसके कान मे गर्म तेल की कुछ बूंदे डाल देते है जिससे कुछ समय के लिये आराम तो मिलता है लेकिन बाह्य इन्फेक्शन का खतरा रहता है। इसके उपचार के लिए दर्द निवारक के साथ एन्टीबायोटिक एन्टीएलर्जिक एन्टीकोल्ड दवाएं दी जाती है।
नाक में स्थित यूस्टे कम करने के लिये डीकजेस्टेन्ट देते है। दर्द के दौरान ईयरबड्स या तीली का उपयोग न करे छोटे बच्चो को केवल मां का दूध पिलाए तथा फीड कराते समय बच्चे का सिर थोडा उंचा रखें। गन्दगी व भीड भाड वाली जगहों पर न जाये।
अगर कान का दर्द एक या दो दिन से अधिक समय तक बना रहता है तो इसे नजरअंदाज न करें। जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें ताकि सही इलाज मिल सके और किसी भी गंभीर स्थिति से बचा जा सके।
यदि बच्चे को कान में दर्द के साथ-साथ सुनाई देने में कमी महसूस हो रही है, तो यह अधिक चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कोई गंभीर संक्रमण न हो।
कान में जलन और खुजली होने पर कभी भी अजनबी सामग्री से कान की सफाई न करें, जैसे कि रुई की छड़ी या तीली। इससे कान के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंच सकता है और संक्रमण बढ़ सकता है।
बच्चों को खासकर सर्दी, जुखाम के दौरान ज्यादा आराम और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें गर्म पानी से स्नान कराएं और ठंडी हवा से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनाएं।
कान के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म पानी की बोतल से हल्की सिकाई करने से भी फायदा हो सकता है। यह दर्द को कम करने में मदद करता है, लेकिन यदि समस्या बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Post a Comment