Anop Hindi Typing Tutor - Lesson 7
Learn Hindi Typing Easily Step By Step
Step:- 1 - Placement of Fingers in Home Row during the Typing in Hindi
सबसे पहले आपको जो अध्याय 1 में मध्य पंक्ति में अंगुलियों को रखना सीखाया गया है उसी प्रकार से अपनी अंगुलियों को रखे एवं जब आपका अध्याय 6 की प्रेक्टिस पूर्ण हो जाये उसके बाद ही अध्याय 7 को शुरू करे क्योंकि इस अध्याय 7 में आपको पूर्व में सीखायें गये अक्षरों को सम्मिलित करते हुये अक्षर टाईपिंग हेतू प्राप्त होंगे।
Step:- 2 - Our Target to Learn इस अध्याय में हम सीखेंगे:
( ॅ ) ( म् ) ( त् ) ( ज् ) ( प् ) ( व् ) ( च् ) ( क्ष् )
( ॅ ) ( म् ) ( त् ) ( ज् ) ( प् ) ( व् ) ( च् ) ( क्ष् )
मध्य पंक्ति में पहले से स्थापित की गई अंगुलियों को अब तैयार कर लेवे क्योंकि अब आपको निम्न हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों इसके सम्मुख अंकित अंग्रेजी वर्णमाला के की-बोर्ड के बटन को दबाकर टाईप करना है:
( ॅ )
=
R-Shift + W
( म् )
=
R-Shift + E
( त् )
=
R-Shift + R
( ज् )
=
R-Shift + T
( प् )
=
L-Shift + I
( व् )
=
L-Shift + O
( च् )
=
L-Shift + P
( क्ष् )
=
L-Shift + [
उक्त हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों की टाईपिंग के लिये निम्नानुसार चित्र में दिखायी गई अंगुलियों का उपयोग किया जायेगा, इसे समझने का प्रयास करे तथा अध्याय 7 की प्रेक्टिस करने के लिये नीचे दिये गये लिंक का उपयोग करें:
Post a Comment